ब्रिक्स सम्मलेन में पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूस के कजान में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के साथ ब्रिक्स शिखर सम्मेलनमें मुलाक़ात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने चाबहार बंदरगाह, ग़ाज़ा की स्थिति, अफगानिस्तान में स्थितरता समेत कई अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के साथ बैठक सफल रही। दोनों नेताओं ने अपने देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के समीक्षा की।
राष्ट्रपति बनने के बाद पेजेश्कियान की ये नरेंद्र मोदी के साथ पहली मुलाकात है। मसूद पेजेश्कियान की भारतीय पीएम ये ये मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब ईरान का इज़रायल से तनाव काफी बढ़ा हुआ है और पश्चिम एशिया में युद्ध जैसे हालात हैं। इज़रायल के लेबनान पर हवाई हमले में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद ईरान ने इस महीने की शुरुआत में इज़रायल पर मिसाइल अटैक किया था। इसके बाद तनाव काफी बढ़ गया था।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मसूद ने ने चाबहार बंदरगाह, इंटरनेशनल नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के अलावा पश्चिम एशिया में तनाव कम करने पर चर्चा की है। बैठक के बाद पीएम मोदी के साथ बातचीत के अनुभव पर हुए सवाल पर ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने ‘बहुत अच्छा’ कहकर जवाब दिया।
दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में जारी तनाव पर चिंता जताई और भारत ने नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान किया। मिसरी ने बताया कि दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान की स्थिति पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति को भारत आने का न्योता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उधर, ब्रिक्स सम्मेलन से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी द्विपक्षीय बैठक की। पुतिन ने मंगलवार को ही ब्रिक्स सम्मेलन में आमंत्रित नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन भी किया।