Site icon ISCPress

पीएम मोदी ने एआई तकनीक पर आधारित सुमन सखी चैटबॉट लॉन्च किया 

पीएम मोदी ने एआई तकनीक पर आधारित सुमन सखी चैटबॉट लॉन्च किया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार जिले से महिलाओं को प्रेग्‍नेंसी, प्रसव और महामारी जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए एक बड़ा डिजिटल कदम उठाते हुए सुमन सखी चैटबॉट लॉन्च किया है। इसका मकसद है- महिलाओं को गर्भावस्था, प्रसव और माहवारी जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर गोपनीय और सरल तरीके से जानकारी देना।

यह चैटबॉट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPSeDC) ने मिलकर विकसित किया है।

सुमन सखी’ है क्या?

यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट है। महिलाओं की डिजिटल दीदी के रूप में पेश किया गया है।गर्भावस्था, प्रसव, नवजात शिशु की देखभाल और पोषण से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराता है। बातचीत हिंदी में, पूरी तरह गोपनीय और 24×7 (चौबीसों घंटे) उपलब्ध।

इस चैटबॉट के जरिए महिलाएं 9770905942 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेज कर बातचीत शुरू कर सकती है। इस नंबर पर महिलाओं को बस नमस्कार या प्रश्न पूछना चाहती हूं लिखने पर चैटबॉट मेनू उपलब्ध हो जाएगा, जिसमें प्रेगनेंसी जांच, खतरे के संकेत, नवजात शिशु की देखभाल, पीर‍ियड से जुड़ी समस्याएं और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जैसी जानकारियां दी जाएगी।

क्यों खास है सुमन सखी चैटबॉट?

सुमन सखी चैटबॉट देश का पहला राज्य स्तरीय एआई चैटबॉट है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर केंद्रित है। इसके माध्यम से महिलाओं को सरकारी योजनाओं, परिवार नियोजन और टीकाकरण जैसी सेवाओं की जानकारी भी तुरंत मिल जाएगी।वहीं इस चैटबॉट की खास बात यह है कि यह पूरी तरह गोपनीय होगा, जिससे महिलाएं बिना झिझक अपनी समस्याएं शेयर कर पाएगी।

पीएम मोदी ने इस चैटबॉट को लॉन्च करते हुए कहा कि यह चैटबॉट मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में मददगार साबित होगा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत देशभर के 10 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफर की और सिकल सेल एनीमिया कार्ड भी वितरित किया।

Exit mobile version