2020 टोक्यो पैरालिंपिक में भाग लेने वाले सदस्यों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाक़ात
2020 टोक्यो विश्व मंच पर अपने देश को गौरवांवित करने वाले भारतीय पैरालंपिक चैंपियन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाक़ात की, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री ने इससे पहले टोक्यो में बहु खेल आयोजन में शामिल सभी खिलाड़ियों और भागीदारों से मुलाक़ात की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की
(तस्वीर स्रोत: प्रधानमंत्री कार्यालय) pic.twitter.com/mRLTK7yMYL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2021
प्रधानमंत्री ने रविवार को यह एलान किया था कि वह इस सप्ताह पैरालिंपियन को निमंत्रण देंगे और उनकी मेज़बानी करेंगे, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलों में समावेशी भागीदारी के लिए मोदी का हमेशा एक दृष्टिकोण रहा है, इसलिए विशेष रूप से विकलांग एथलीटों के लिए अधिक अवसर पैदा करना उस विचार का एक हिस्सा है।
टोक्यो में इस साल पैरालिंपिक 24 अगस्त से 5 सितंबर तक Covid-19 की वजह से पूरी तरह बंद दरवाज़ों के पीछे आयोजित किया गया था, हालांकि इस खेल की घोषणा 2020 के लिए की गई थी लेकिन कोविड महामारी के चलते एक साल की देरी से आयोजित किया।
भारतीय एथलीटों ने कुल 19 पदक हासिल किए, जिसमें 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य थे, इससे पहले भारत ने 12 पदक जीते थे जिनमें से 4 स्वर्ण, 4 रजत, 4 कांस्य थे।
प्रधानमंत्री का यह क़दम बेशक सराहनीय है लेकिन ऐसे में सोशल मीडिया पर बात यह भी है कि इसी तरह मोदी जी देश के अन्नदाताओं का दल बुला कर उनसे भी उनकी समस्याएं सुन कर उनका हल निकाल दें, क्योंकि 9 महीने होने वाले हैं और अभी तक किसानों को अपनी मांगों के बदले BJP नेताओं, प्रवक्ताओं, मीडिया के स्टूडियो में बैठे BJP की वकालत करने वाले एंकरों और प्रशासन की तरफ़ से केवल गालियां, अपशब्द, अभद्र भाषा, वाटर कैनन और लाठियां ही मिली हैं।