ISCPress

पीएम मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल का हिसाब नहीं दिया: तेजस्वी यादव

पीएम मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल का हिसाब नहीं दिया: तेजस्वी यादव

छपरा: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दस वर्षों से सत्ता में हैं, लेकिन उन्होंने विकास के लिए क्या किया, इसका हिसाब उनके पास नहीं है। तेजस्वी सारण संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार अपनी बड़ी बहन डॉ रोहनी आचार्य के पक्ष में वोट की अपील करने के लिए यहां पहुंचे थे।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने छपरा विधानसभा क्षेत्र में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दस साल का हिसाब नहीं देते, लेकिन उनके पास दस साल का पूरा हिसाब है। 10 साल गरीब किसानों के, 10 साल गरीब युवाओं और छात्रों के, 10 साल खराब विकास के, 10 साल खराब विकास के, 10 साल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संपत्ति के, 10 साल महाजाल के, 10 साल बर्बाद भोष्य काल के, दस साल उम्मीदों के टूटने के, दस साल भाषण के बवंडर के, दस साल कारोबारियों के जंजाल के!

तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने पर महिलाओं को प्रति वर्ष 1 लाख रुपये यानी 8333 रुपये प्रति माह मिलेंगे। 10 किलो राशन दिया जाएगा। सिलेंडर सस्ता होगा। महंगाई कम होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार में 10 से ज्यादा सभाओं को संबोधित किया है, रात में यहां रुके हैं, लेकिन फिर भी वह बिहार की समस्या पर बात नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ”बिहार में स्थानीय मुद्दों पर चुनाव हो रहा है जबकि राष्ट्रीय मुद्दों को जबरन थोपा जा रहा है। छपरा की अधिकतर समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं और यहां के विधायक पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं। दवाई, सिंचाई, शिक्षा, महंगाई, कमाई, रोजगार ये सभी स्थानीय मुद्दे इस समय देश में हावी हैं लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी बिहार आते हैं तो सिर्फ इसी पर बात करते हैं। हिंदू और मुसलमान करते हैं

Exit mobile version