ISCPress

मेरी कार पर हमला करने वालों की तस्वीरें और वीडियो मौजूद: ममता बनर्जी

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को एक रैली में कहा कि उनके पास नंदीग्राम में उनकी कार पर हमला करने वालों की तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं और वो चुनाव के बाद इस मुद्दे को उठाएंगी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वो अभी चुनाव के मौसम में हर तरह की कार्रवाई से बच रही हैं साथी ही अभी राज्य में आचार संहिता भी लागू है। “उन्होंने कहा कि मेरी कार पर हमला करने की हिम्मत किसने की मैं अभी सिर्फ़ इसलिए खामोश हूँ की राज्य में चुनाव चल रहे हैं।

बता दें कि ममता बनर्जी ने कहा कि “मेरे पास उन गुंडों के वीडियो हैं जिन्होंने मेरी कार पर हमला किया है। बंगाल में चुनाव खत्म होने दीजिए, फिर मैं सब पर कार्रवाई करूंगी। ”

बनर्जी ने कार पर हमला करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि “मैं देखूंगी कि कौन गद्दारों को पनाह देता है। ये गद्दार कहाँ जायेंगे? दिल्ली, बिहार, राजस्थान या यूपी तक? मैं सबको यहां (पश्चिम बंगाल) वापस खींचूगी। ”

नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने सीपीआई (एम) के गुंडों से उनकी लड़ाई कराई है।

ग़ौरतलब है कि ममता बनर्जी ने कहा कि “आप (भाजपा पार्टी के सदस्य) एक अकेली महिला से लड़ने से डरते हैं… भाजपा के पास अपना कुछ भी नहीं है। वे सीपीआई (एम) के गुंडों को उधार लेकर पार्टी चला रहे हैं। उन्होंने (भाजपा) ने चुनाव लड़ने के लिए सीपीआई (एम) के गुंडों को टिकट दिया है।

Exit mobile version