ISCPress

जनता मतदान के दिन भाजपा को ‘अप्रैल फूल’ बनाएगी: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल एएनआई: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को चंडीपथ का पाठ करके नंदीग्राम सीट के लिए अपने चुनाव अभियान शुरुवात की और कहा कि किसी को भी उनके खिलाफ ‘हिंदू कार्ड’ खेलने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आप सभी देखेंगे कि मतदान के दिन जनता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘अप्रैल फूल‘ बनाएगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सभी को पता होना चाहिए कि मैं घर छोड़ने से पहले हर सुबह ‘चंडीपथ’ का पाठ करती हूँ मैं एक हिंदू परिवार की बेटी हूं। मेरे साथ हिंदू कार्ड खेलने की हिम्मत न करें।

बता दें कि बनर्जी ने नंदीग्राम में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने सहयोगी सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।

ग़ौरतलब है कि ममता ने आगे मंच पर ‘चंडीपथ’ के श्लोकों को पढ़ते हुए कहा कि आज भाजपा के लोग पवित्र नंदीग्राम आंदोलन का अपमान कर रहे हैं और सांप्रदायिक कार्ड खेल रहे हैं। मुझे यक़ीन है कि नंदीग्राम के लोग 1 अप्रैल को मतदान के दौरान भाजपा को ‘अप्रैल फूल’ बनाएंगे।

ममता बनर्जी ने अंदरूनी बनाम बाहरी बहस पर कहा, “कुछ लोग मुझे नंदीग्राम में एक बाहरी कह रहे हैं। जबकि मैं नंदीग्राम के पडोसी बीरभूम जिले में पैदा हुई हूँ । इसके बावजूद आज मैं एक बाहरी बन गई हूँ और, गुजरात से आने वाले लोग अब अंदरूनी हो गए हैं ? अगर आप नहीं चाहते कि मैं आपके यहाँ नंदीग्राम से नामांकन दाखिल करूं, तो मैं नहीं करुँगी लेकिन, अगर आप मुझे अपनी बेटी मानते हैं, तो मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगी।

बता दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती रही हैं और वो नंदीग्राम सीट से इस विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। वो 10 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगी।

 

Exit mobile version