पहलगाम के लोग अमरनाथ यात्रा की रक्षा करेंगे: महबूबा मुफ्ती
पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का कहना है कि पहलगाम के लोग अमरनाथ यात्रा की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग अमरनाथ यात्रा के यात्रियों का उसी तरह स्वागत करेंगे, जैसे वे पहले करते थे। मंगलवार को पहलगाम में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीडीपी अध्यक्ष ने ये विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा: ‘बेसर घाटी में हुई घटना के बाद हालात बदल गए हैं, दस हजार घोड़ा पालकों, होटल मालिकों, दुकानदारों, टैक्सी चालकों, ऑटो चालकों, सूमो चालकों की हालत खराब हो गई है। उन्होंने कहा: ‘इन लोगों पर बैंकों का कर्ज है, जिसके कारण ये लोग काफी परेशान हैं।’
महबूबा मुफ्ती ने कहा: ‘आज मेरे यहां आने का खास मकसद यह था कि अमरनाथ यात्रा आ रही है, इसलिए मैंने इस यात्रा के रूट पर रहने वाले कार्यकर्ताओं को बुलाया और कहा कि यहां के लोगों, पहलगाम के लोगों को अमरनाथ यात्रा का ख्याल रखना है।’ उन्होंने कहा: ‘इस तरह लोगों का विश्वास बहाल होगा और पर्यटन फिर से बहाल होगा।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर सरकार और उपराज्यपाल से बंद पड़े पार्कों को खोलने की अपील की ताकि स्थानीय पर्यटक वहां जा सकें, जिससे घोड़ा मालिकों और दुकानदारों को फायदा होगा। उन्होंने श्राइन बोर्ड प्रशासन से अपील की कि जिन घोड़ा पालकों के पास घोड़े हैं, उन्हें तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए जितने घोड़े हैं, उतने लाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा: ‘कश्मीर के लोग तीर्थयात्रियों का उसी तरह स्वागत करेंगे जैसे वे पहले करते थे और उनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।’

