ISCPress

झारखंड की जनता ने अपनी चुनी हुई सरकार को चोरी होने से बचा लिया: राहुल गांधी

झारखंड की जनता ने अपनी चुनी हुई सरकार को चोरी होने से बचा लिया: राहुल गांधी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के झारखंड पहुंचने पर उसके स्वागत के लिए सीएम चंपई सोरेन भी पाकुड़ पहुंचे। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में आपने जो सरकार चुनी थी, उस सरकार को बीजेपी ने चुराने और उखाड़ने की कोशिश की, लेकिन उसकी साजिश के खिलाफ कांग्रेस खड़ी हो गई।

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी से हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। उनके पास धन है और सारी की सारी एजेंसियां हैं। जितना दबाव डालने की कोशिश वे कर सकते हैं, करें, पर कांग्रेस बीजेपी और आरएसएस से डरने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि, झारखंड की जनता बधाई की पात्र है, जो डरी नहीं और पीछे नहीं हटी। इस तरह उसने अपनी सरकार बचाई। उन्होंने कहा कि एक साल पहले हमने भारत कन्याकुमारी से कश्मीर तक जोड़ो यात्रा की। इसका मकसद बीजेपी और आरएसएस देश में जो नफरत फैला रहे हैं, उसके खिलाफ खड़ा होना था।

उन्होंने कहा कि आज देश में करोड़ों लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। हालत ये है कि युवा चाहे भी तो नरेंद्र मोदी के हिन्दुस्तान में उन्हें रोजगार नहीं मिल सकता। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने नोटबंदी की और गलत तरीके से देश में जीएसटी लागू की। मोदी सरकार ने देश में रोजगार की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी।

नतीजा ये है कि चालीस साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में है। प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि युवाओं को रोजगार न मिले। वे चाहते हैं हिन्दुस्तान के तीन-चार अरबपति इस देश का पूरा का पूरा धन उठा के ले जाएं। न्याय यात्रा के जरिए हम हिन्दुस्तान की जनता का दर्द देश के सामने रखना चाहते हैं।

राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पश्चिम बंगाल से झारखंड पहुंचने पर उनके स्वागत के लिए सीएम चंपई सोरेन भी पाकुड़ पहुंचे।

Exit mobile version