ISCPress

Pegasus Report : राहुल गांधी, प्रशांत किशोर, सहित दो केंद्रीय मंत्रियों को बनाया गया निशाना

Pegasus Report : राहुल गांधी, प्रशांत किशोर, सहित दो केंद्रीय मंत्रियों को बनाया गया निशाना

पेगासस स्पाइवेयर मामले ने पूरे देश में हलचल मचा रखी है इस बारे में ये बात भी सामने आए है कि खुलासा हुआ है कि पेगासस स्पाइवेयर मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और दो मंत्रियों को भी निशाना बनाया गया है. इन मंत्रियों में अश्विनी वैष्णव और प्रह्ललाद पटेल का नाम सामने आया है.

द वायर ने रिपोर्ट देते हुए लिखा है कि लीक हुए डेटा में 300 भारतीय मोबाइल नंबर शामिल हैं, जिनमें 40 मोबाइल नंबर भारतीय पत्रकारों के हैं. इनके अलावा तीन बड़े विपक्षी नेता, मोदी सरकार में दो केंद्रीय मंत्री, सुरक्षा एजेंसियों के मौजूदा- पूर्व प्रमुख और अधिकारी, बिजनेमैन शामिल हैं. द वायर की रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि इन नंबरों को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 2018-2019 के बीच निशाना बनाया गया था.

पेगासस स्पाइवेयर मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी टारगेट बनाया गया है.

ग़ौर तलब है कि इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का है, जिन्हें पीएम मोदी ने हालही अपने कैबिनेट में शामिल किया है.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के प्रचार में बड़ी भूमिका निभाई थी, जिसके बाद भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आई थी.और अभी इसी साल की शुरुवात में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में एमके स्टालिन की जीत का भी श्रेय उन्हें दिया गया.

बता दें, रविवार को न्यूज वेबसाइट ‘द वायर’ समेत कुछ दूसरे मीडिया संस्थानों ने इस बात खुलासा किया था कि एक अज्ञात एजेंसी ने Pegasus स्पाइवेयर का इस्तेमाल करते हुए भारतीय पत्रकारों और नेताओं को निशाना बनाया है.

हालांकि, इस मामले पर सरकार की ओर से भी सफाई आई थी. सरकार ने हैकिंग में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा, ‘विशेष लोगों पर सरकारी निगरानी के आरोपों का कोई ठोस आधार या इससे जुड़ी सच्चाई नहीं है.’

 

Exit mobile version