ISCPress

पवार ने पीएम मोदी से की मुलाक़ात, सियासी चर्चाओं का बाजार गरम

पवार ने पीएम मोदी से की मुलाक़ात, सियासी चर्चाओं का बाजार गरम

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने आज प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की दोनों के बीच 50 मिनट तक बैठक चली.

शरदपवार और पीएम मोदी के बीच इस बैठक के बाद देश के सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. पीएमओ ने दोनों नेताओं की मुलाकात की एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा “राज्यसभा सांसद शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.”

बता दें कि दोनों नेताओं के बीच ये बैठक संसद सत्र शुरू होने के दो दिन पहले हुई है साथ ही महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन में तनाव की खबरों के बीच इस मुलाक़ात ने सियासी हलकों में चर्चाओं को तेज़ कर दिया है

महाष्ट्र के बड़े नेता शरद पवार ने हाल ही में उन सभी खबरों का खंडन किया है जिसमें ये अनुमान लगाया जा रहा था कि आगामी राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार हैं. हालाँकि गांधी परिवार के साथ मीटिंग के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा था कि शरद पवार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं.

ग़ौर तलब है कि शरद पवार ने बुधवार को न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए कहा था कि “इस बात में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है कि मैं आने वाले राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार हूं.”

बता दें कि शरद पवार वो नेता है जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष की बड़ी दीवार खड़ी करने की पहल की थी.”

 

Exit mobile version