Site icon ISCPress

अखिलेश पर ओवैसी का हमला, भाजपा को हम हराएंगे

अखिलेश पर ओवैसी का हमला, भाजपा को हम हराएंगे

हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव को लगता है कि मुसलमान उनका कैदी है और आंख बंद करके सिर्फ उनके पक्ष में वोट करेगा लेकिन इस बार हम समाजवादी पार्टी को तो सबक सिखाएंगे ही साथ ही भाजपा को भी हराएंगे।

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि सपा ने 50% मुसलमानों की टिकट काट दिए हैं। राजभर और अखिलेश दोनों को भी लगता है कि मुसलमान उनका क़ैदी है। आंख बंद करके एक तरफा वोट देगा। इस बार बीजेपी को हराएंगे और गुरूर में डूबी सपा को भी सबक सिखाएंगे। बाकी सपा के मुस्लिम चेहरे दरी बिछाओ आंदोलन में लगे हुए हैं।

ओवैसी ने अखिलेश यादव पर प्रहार जारी रखते हुए कहा कि सपा जानती है कि अति पिछड़े समाज के भाई ऐसा अपमान सहन नहीं करेंगे। वैसे कई मुसलमान बिरादरी भी अति पिछड़ों में आती हैं लेकिन अखिलेश यादव को लगता है कि उन्हें सामाजिक न्याय की जरूरत नहीं है। उनका पेट भरने के लिए मुशायरा ही काफी है इसी से उनका पेट भर दिया जाएगा।

अखिलेश यादव पर जमकर बरसते हुए ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव ने बैठे-बिठाए जिन्ना का नाम लेकर भाजपा को बहुत बड़ा मुद्दा दे दिया है। उन्होंने कहा कि आप इस बात का विश्वास कीजिए कि भारत से जिन्ना का कोई संबंध नहीं है। जिन्ना को लेकर अखिलेश का बयान उनकी सोच को दर्शाता है। भाजपा जो कह रही है अखिलेश वही कर रहे हैं , वह भी तो मंदिर की बात कर रही है।

ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव में होड़ मची हुई है। दोनों एक दूसरे को बड़ा हिंदू साबित करने में लगे हुए हैं। आदित्यनाथ और अखिलेश में प्रतियोगिता चल रही है। इन दोनों के बीच कंपटीशन चल रहा है कि मोदी से भी बड़े हिंदू बन जाए। हम ए प्लस हो गए हैं अब हम बीजेपी की टीम नहीं है।

मुजफ्फरनगर दंगों का उल्लेख करते हुए ओवैसी ने अखिलेश का घेराव करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर में लोगों को बेघर किया था।

Exit mobile version