ओवैसी ने सपा को बताया वाशिंग मशीन, जहाँ संघी हो जाते हैं सेक्युलर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं की बयानबाजी और तेज होती जा रही है।
ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी एक वाशिंग मशीन है जहां संघी नेताओं के आते ही सेक्युलर का चोला पहना दिया जाता है।
हैदराबाद से लोकसभा सांसद एवं ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश चुनावी संग्राम में मची हलचल के बीच समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं। दिवंगत कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद मौर्य और अब यह।
हैदराबाद से लोकसभा सांसद एवं ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं। मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये। उम्मीद है के मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके ‘सामाजिक न्याय’ के लिए अपनी ‘जवानी क़ुर्बान’ करेंगे। बाक़ी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ़ हम पर लगेगा ।
सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं।मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये। उम्मीद है के मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके ‘सामाजिक न्याय’ के लिए अपनी ‘जवानी क़ुर्बान’ करेंगे।बाक़ी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ़ हम पर लगेगा https://t.co/jLBHjOWclk
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 21, 2022
याद रहे कि हाल ही में ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा का साथ छोड़ते हुए समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। स्वामी प्रसाद के अलावा कई और विधायक और कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि अभी भाजपा के कई नेता और एमएलए समाजवादी पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने इस बार एक ब्राह्मण नेता को भी उम्मीदवार बनाया है। गाजियाबाद के साहिबाबाद से पंडित मनमोहन झा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवार हैं।