ISCPress

ओवैसी राजस्थान पहुंचे, करौली हिंसा को लेकर गहलोत पर निशाना साधा

ओवैसी राजस्थान पहुंचे, करौली हिंसा को लेकर गहलोत पर निशाना साधा

हिन्दू नव वर्ष के जुलूस के बाद राजस्थान के करौली में हुई हिंसक घटनाओं के कारण राजस्थान की कांग्रेस सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है।

करौली में एक बाइक रैली पर हुए तथाकथित पथराव के बाद यहां हिंसा फैल गई थी। हिन्दू न वर्ष की रैली के बाद इस क्षेत्र में पत्थरबाजी, हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई थी। करौली हिंसा को लेकर अब एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर सवाल उठाए हैं।

जयपुर पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने करौली हिंसा का उल्लेख करते हुए कांग्रेसी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि करौली हिंसा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामी का सबूत है। सरकार की लापरवाही के चलते हैं यहां संप्रदायिक हिंसा हुई और मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया।

बता दें कि हिंदू नव वर्ष के अवसर पर हिंदू संगठनों ने कई यात्रा निकाली थी। करौली क्षेत्र से गुजर रही एक बाइक रैली पर तथाकथित रूप से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था जिसके बाद भड़की हिंसा में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे और मुस्लिम समुदाय को हिंसा का निशाना बनाया गया था।

करौली हिंसा में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ कई दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया। क्षेत्र में फैली हिंसा के बाद सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद करते हुए कर्फ्यू लगा दिया था। पिछले कई दिन से यहां पर कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी हुई है तथा घटना की जांच चल रही है और 50 से अधिक लोगों को बंदी बनाया गया है।

 

Exit mobile version