ओवैसी का अफ़ज़ाल अंसारी पर पलटवार, क्या वह हैदराबाद में हमारे काम को जानते हैं?’
एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद अफ़ज़ाल अंसारी पर निशाना साधते हुए, जिन्होंने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी को किसी मुस्लिम अल्पसंख्यक क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी, कहा कि उनकी पार्टी “समग्र दृष्टिकोण” के साथ काम करती है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख ने अफ़ज़ाल अंसारी की जानकारी पर सवाल उठाते हुए उन पर तीखा प्रहार किया। ओवैसी ने कहा, “उन्हें क्या पता कि, हम हैदराबाद में कैसे काम करते हैं? वो सोचते हैं कि, हम हिंदुओं के लिए काम नहीं करते।”
ओवैसी ने आगे कहा, “उन्होंने (अंसारी ने) कभी मेरा दफ्तर नहीं देखा, जहां मैं हफ्ते में पांच दिन खुले दरवाज़े के साथ बैठता हूं। मेरे पास आने वालों में 50 प्रतिशत हमारे हिंदू भाई-बहन होते हैं, जिनमें ज़्यादातर दलित हैं।” उन्होंने यह बात आईएएनएस (IANS) के साथ एक इंटरव्यू में कही।
दिवंगत मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ाल अंसारी ने पहले कहा था कि, ओवैसी को उन इलाकों से चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक ताक़त साबित करनी चाहिए जहां मुसलमान अल्पसंख्यक हैं। उन्होंने कहा था, “क्या ओवैसी ऐसी जगह से चुनाव लड़ेंगे जहां मुसलमान पूरी तरह अल्पसंख्यक हैं? गाज़ीपुर में सिर्फ़ नौ प्रतिशत मुसलमान हैं। मैं पांच बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुका हूं। ओवैसी के पूरे देश में जितने विधायक हैं, उतने तो मेरे परिवार में हैं।”
इस समय एआईएमआईएम प्रमुख बिहार के सीमांचल क्षेत्र में चुनाव अभियान चला रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी रहती है। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने इलाके की पिछड़ापन, बेरोज़गारी, भेदभाव और उपेक्षा के मुद्दों पर बात की। ओवैसी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि, वे सीमांचल के लोगों को “घुसपैठिया” कहकर बदनाम करते हैं और वहां की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को नज़रअंदाज़ करते हैं।

