बिहार में ओवैसी ने INDIA गठबंधन से जुड़ने के दिए संकेत
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार की राजनीति में एक नया संकेत दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी पार्टी महागठबंधन यानी INDIA गठबंधन के नेताओं के संपर्क में है और मक़सद साफ है, आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को सत्ता में आने से रोकना।
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए ओवैसी ने बताया कि AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत की है। ओवैसी ने कहा, “हमने उन्हें साफ़-साफ़ बता दिया है कि, हम नहीं चाहते कि बिहार में NDA की फिर से सरकार बने। अब फैसला उन दलों के हाथ में है कि, क्या वे हमारे साथ मिलकर BJP को रोकना चाहते हैं या नहीं।”
AIMIM की बिहार के सीमांचल इलाके में अच्छी पकड़ रही है, खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में। हालांकि, 2022 में AIMIM को बड़ा झटका लगा था जब उसके पाँच में से चार विधायक पार्टी छोड़कर तेजस्वी यादव की RJD में शामिल हो गए थे। इसके बावजूद, ओवैसी ने कहा कि पार्टी सीमांचल तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि राज्य के अन्य इलाकों से भी उम्मीदवार उतारेगी।
इसके अलावा, ओवैसी ने हाल ही में चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर मतदाता सूची की समीक्षा पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने आशंका जताई कि यह प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं है और इससे खास तबकों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
ओवैसी के इन बयानों को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीतिक तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है, जहां विपक्ष एकजुट होकर NDA को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है। AIMIM के महागठबंधन से जुड़ने की संभावना से सीमांचल क्षेत्र की सियासत में नया मोड़ आ सकता है।

