Site icon ISCPress

हमारी बहादुर सेना कभी भी देश की आंतरिक राजनीति का हिस्सा नहीं बनी: जयराम

हमारी बहादुर सेना कभी भी देश की आंतरिक राजनीति का हिस्सा नहीं बनी: जयराम

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सेना देश भर में सरकारी योजनाओं के प्रचार में मदद करेगी। इसी पर कांग्रेस ने टिप्पणी की है। कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में उस मीडिया रिपोर्ट को भी संलग्न किया है, जिसमें इससे जुड़ी खबर छपी है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर अपने राजनीतिक लाभ के लिए सेना के इस्तेमाल पर जोरदार हमला बोला है।

पार्टी की यह टिप्पणी एक मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावों के मद्देनजर आई है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेना देश भर में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में मदद करेगी। कांग्रेस महासचिव, संचार, जयराम रमेश ने कहा कि सेना सभी की है और इसे कभी भी देश की आंतरिक राजनीति का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को इसे एक घटिया प्रयास बताया। रमेश ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि भारत की सेना पूरे देश की सेना है और हमें गर्व है कि हमारी बहादुर सेना कभी भी देश की आंतरिक राजनीति का हिस्सा नहीं बनी।

उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा, ‘साढ़े नौ साल की सरकार के दौरान महंगाई, बेरोज़गारी और सभी मोर्चों पर विफ़ल रहने के बाद मोदी सरकार अब सेना से अपना राजनीतिक प्रचार कराने का बेहद घटिया प्रयास कर रही है। सेना का राजनीतिकरण करने का यह प्रयास बेहद ख़तरनाक क़दम है।’

जयराम रमेश ने अंत में लिखा, ‘भारतीय सैन्य बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से हमारा अनुरोध है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करके मोदी सरकार को इस ग़लत कदम को तुरंत वापस लेने का निर्देश दें।’

Exit mobile version