ISCPress

आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश

आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश

महाराष्ट्र से शिवसेना सरकार की रुखसती के बाद अब शिवसेना नेताओं पर शिकंजा कसने लगा है.
मुंबई पुलिस कमिश्नर को आदित्य ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश देते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने नोटिस जारी किया है.

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने यह नोटिस मुंबई पुलिस कमिश्नर को जारी किया है. ‘Save Aare’ कैंपेन में बच्चों से विरोध प्रदर्शन करवाने के आरोप में जारी किये गए इस नोटिस में मुंबई पुलिस कमिश्नर को शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं.

मुंबई पुलिस कमिश्नर को इस मामले में तीन दिन के अंदर केस दर्ज करने के लिए कहा है. बात दें कि आरे मेट्रो कार शेड को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व पर्यावरण मंत्री और शिवसेना की युवा शाखा, युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने रविवार को ‘Save Aare’ के तहत विरोध प्रदर्शन किया था.

कहा जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन में बच्चों के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कराया गया था. इस बात को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मुंबई पुलिस को नोटिस में मुंबई पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी करते हुए आदित्य ठाकरे के खिला केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

आदित्य ठाकरे ने कहा कि आरे से जुड़ा विरोध केवल 2,700 से अधिक पेड़ों को बचाने के लिए नहीं है बल्कि यह जैव विविधता से जुड़ा विषय भी है और हम मुंबई में इसे बचाना चाहते हैं. जब हम सरकार में थे तब हमने इसी आरे में 808 एकड़ जंगल घोषित किया. आरे के कार शेड को अगर कांजुरमार्ग लेकर गए तो पैसे की भी बचत होगी और जंगल को भी बचाया जा सकेगा.

आदित्य ठाकरे के अनुसार इस परियोजना का विरोध महानगर की जैव विविधता को बचाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि मुंबई के उत्तर-पश्चिम हिस्से में स्थित आरे और संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के आसपास लगातार तेंदुए देखे जाते हैं.

Exit mobile version