BBC रेड पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया
BBC पर आयकर विभाग की छापेमारी पर विपक्षी दलों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस पैर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये नहीं होना चाहिए था लोग अभी यही सोचेंगे की ये बीबीसी की आई 2 डॉक्यूमेंट्री का असर है। डॉक्यूमेंट्री से पहले ऐसा होता तो समझते कि (बीबीसी) ने कोई गलती की है।”
वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि, देशवासियों को कारण बताना चाहिए कि आपने BBC जैसी संस्था को निशाना क्यों बनाया है? BBC की विश्वसनीयता देश और दुनिया में असाधारण है। देशवासियों को कारण बताना चाहिए कि आपने BBC जैसी संस्था को निशाना क्यों बनाया है? लोगों को भरोसे में लेना चाहिए नहीं तो मेरा मानना है कि दुनिया में सरकार और देश की बदनामी होगी।
शिवसेना नेता संजय राउत ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि खून के आखिरी कतरे तक लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ेगे। वहीँ बीबीसी दफ्तर पर रेड की प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की निंदा की है। प्रेस क्लब ने एक बयान जारी कर कहा कि हाल के दिनों में सरकारी एजेंसियों द्वारा मीडिया पर बार-बार हमला किया जा रहा है। खास कर उनपर जो सरकार के खिलाफ कुछ लिखते या बोलते हैं।
बयान में आगे कहा गया है कि बीबीसी द्वारा जारी डॉक्यूमेंट्री के बाद इस तरह की कार्रवाई से पता चलता है कि यह बदले के तहत किया गया है। यह लोकतंत्र के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है और इस तरह की कार्रवाई से हमारे देश की छवि खराब होती है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बीबीसी के दफ्तरों पर आईटी का छापा हताशा की बू लाता है और दिखाता है कि मोदी सरकार आलोचना से डरी हुई है। हम डराने-धमकाने के इन हथकंडों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैया अब और नहीं चल सकता।