ओमीक्रॉन का बढ़ता संकट, महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या 100 के पार

ओमीक्रॉन का बढ़ता संकट, महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या 100 के पार  कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन दुनियाभर में जमकर कहर मचा रहा है।

ओमीक्रॉन तेजी से देश में पैर पसार रहा है। कोरोना के इस नए वेरिएंट के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ओमीक्रॉन संक्रमण को लेकर पहले ही चेतावनी देते हुए वैज्ञानिक जगत कह चुका है के डेढ़ से 3 दिन के अंदर अंदर इसके मामले दोगुने हो जाएंगे और ऐसा होता भी नजर आ रहा है।

देशभर में अभी तक ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या 391 है। अकेले महाराष्ट्र में 100 से अधिक ओमीक्रॉन के मरीज सामने आ चुके हैं। ओमीक्रॉन से पीड़ित लोगों में 124 स्वस्थ हो चुके हैं।

तेलंगाना में 10 संक्रमित ठीक हो चुके हैं वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 20 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन संक्रमित लोगों की कुल संख्या 108 हो गई है। गुजरात में भी 13 नए मामले सामने आने के बाद पीड़ित लोगों की संख्या 44 से अधिक हो गई है। तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, दिल्ली में 67 और तेलंगाना में 38 मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि के दौरान अब तक 6650 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिसमें 304 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में सबसे अधिक केरल में हैं। अकेले केरल में 232 लोगों की मौत हुई है जबकि 17 लोग महाराष्ट्र में भी कोरोना के कारण मारे गए हैं। वर्तमान में देशभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 77516 है।

ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच एक बार फिर पाबंदियों का दौर पलट आया है। हरियाणा में ओमीक्रॉन की दस्तक के साथ ही राज्य सरकार गंभीर हो गई है। सरकार ने रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। हरियाणा से पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार कदम उठा चुकी हैं। वहीं गुजरात के 8 प्रमुख शहरों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए कोविड-19 दिशा निर्देश जारी किए हैं। राज्य भर में सार्वजनिक स्थानों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक 5 से अधिक लोगों का जमा होना मना किया गया है। इनडोर शादी में भी सिर्फ 100 लोगों को शामिल करने की अनुमति दी गई है वहीं आउटडोर शादियों में 250 से अधिक लोग जमा नहीं हो सकते। राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार होटल, थिएटर, सिनेमा हॉल, जिम और स्पा भी अपनी 50% खुल सकते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ओमीक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए पहले ही क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया जा चुका है। दिल्ली में भी रेस्टोरेंट और बार 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles