Site icon ISCPress

अब अयोध्या में होगा PMO और पार्टी ऑफिस: संजय राउत

अब अयोध्या में होगा PMO और पार्टी ऑफिस: संजय राउत

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसको लेकर पहले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण को लेकर सियासी संग्राम देखने को मिला था। वहीं अब 22 जनवरी को घर घर में राम ज्योति जलाने के बीजेपी के आवह्रान पर फिर राजनीति शुरू हो गई है। शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि घर घर में राम ज्योति जलाने के लिए बीजेपी की जरूरत नहीं है। राम इस देश की अस्मिता और संस्कृति है। राम पूरे देश और विश्व के हैं। अगर कोई एक पार्टी कहती है कि राम हमारे हैं तो वे राम को छोटा कर रहे हैं।

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “जब तक लोकसभा का चुनाव हो रहा है तब तक PMO और सरकार अयोध्या से चलेगी। हम भी राम भक्त हैं। हमने और हमारी पार्टी ने राम मंदिर के लिए खून, त्याग और बलिदान दिए हैं, लेकिन इस तरह की राजनीति देश में न कभी हुई है और न कभी होगी। हम 5000 साल पीछे जाकर देश चला रहे हैं।”

बता दें कि इससे पहले भी शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई थी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा था कि 22 जनवरी के बाद बीजेपी श्रीराम को पार्टी से प्रत्याशी बना देगी। वहीं राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने को लेकर जब संजय राउत सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि वो बीजेपी के इवेंट में नहीं जाएंगे, ये बीजेपी की रैली है। वे इस कार्यक्रम के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे।

इससे पहले शनिवार को संजय राउत ने अयोध्या में राम मंदिर के राजनीतिकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि भाजपा के लिए एकमात्र चीज 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भगवान राम को अपना उम्मीदवार घोषित करना है। राउत की टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश के नदी किनारे के शहर की यात्रा से पहले आई थी, जहां उनका कई बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ करने का कार्यक्रम था ।

Exit mobile version