Site icon ISCPress

नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरा हैं, इस पर कोई भ्रम नहीं: धर्मेंद्र प्रधान

नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरा हैं, इस पर कोई भ्रम नहीं: धर्मेंद्र प्रधान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। एनडीए के बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्पष्ट कहा है कि नीतीश कुमार ही गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और इस पर किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष ने पहले ही नीतीश को एनडीए का नेता घोषित कर दिया था। साथ ही चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने भी इसका समर्थन किया है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी अब तक तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं कर पाए हैं। जब खुद में स्पष्टता नहीं है तो दूसरों पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है। उन्होंने पहले चरण में हुई रिकॉर्ड वोटिंग पर कहा कि 65.08 प्रतिशत मतदान बिहार के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है, जो जनता के एनडीए सरकार पर भरोसे को दर्शाता है।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस बार का मतदान विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में हुआ है। महिलाओं ने भारी संख्या में वोट डालकर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर विश्वास जताया है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए को महिलाओं का आशीर्वाद मिला है और यही जीत की कुंजी बनेगा।

उन्होंने कहा कि राजद की विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो चुकी है। जनता ‘जंगलराज’ का दौर देख चुकी है और अब उसे केवल विकास चाहिए। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मुकाबला ‘जंगलराज बनाम सुशासन’ के बीच है और जनता जानती है कि बिहार को आगे केवल एनडीए ही ले जा सकता है।

सीमांचल में घुसपैठ के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनडीए सरकार इस पर सख्ती से कार्रवाई करेगी क्योंकि देश के संसाधनों पर केवल देशवासियों का हक है। ओवैसी के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सीमांचल को हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और विकास के नाम पर सिर्फ वादे किए। प्रधान ने अंत में कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वह सुशासन और स्थिरता के साथ रहेगी और प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य प्रगति की राह पर आगे बढ़ेगा।

Exit mobile version