निक्की हत्याकांड: पति-सास और जेठ के बाद, ससुर भी गिरफ़्तार
निक्की हत्याकांड को लेकर पुलिस कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा स्थित कासना थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में अब तक पति, सास, जेठ और ससुर चारों आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं। सोमवार को पुलिस ने फरार जेठ रोहित भाटी को सिरसा टोल चौराहे से गिरफ्तार किया। थोड़ी ही देर बाद गोपनीय सूचना के आधार पर ससुर सत्यवीर (55) भी पकड़ा गया। इससे पहले पति विपिन भाटी और सास दया को हिरासत में लिया जा चुका था।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखा है। आयोग ने तीन दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और पीड़िता के परिवार की सुरक्षा व निष्पक्ष जांच की मांग की है।
रविवार को आरोपी पति विपिन पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था। पुलिस उसे ज्वलनशील पदार्थ बरामद कराने ले गई थी, तभी उसने दरोगा की पिस्तौल छीनकर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से थिनर की बोतल और छीनी गई पिस्तौल बरामद हुई। वहीं, आरोपी को देखने पहुंची उसकी मां दया को भी गिरफ्तार किया गया।
मृतका निक्की (27) मूल रूप से दादरी के रूपवास गांव की थी, जिसकी शादी 2016 में सिरसा गांव के विपिन भाटी से हुई थी। निक्की की बड़ी बहन कंचन की भी शादी विपिन के भाई से हुई है। पीड़िता के पिता भिकारी सिंह ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष 35 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहा था और इसी दबाव में निक्की को प्रताड़ित किया जाता था। बीते गुरुवार शाम को पति और सास ने मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया।
गंभीर रूप से झुलसी निक्की को बहन और पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने साफ आरोप लगाया है कि यह दहेज हत्या है, जिसमें पूरा ससुराल पक्ष शामिल है।

