Site icon ISCPress

कांग्रेस के सत्ता में आते ही नए कृषि क़ानून होंगे ख़त्म: प्रियंका गाँधी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने कहा कि मोदी सरकार में हर वर्ग के लोगों को परेशान किया जा रहा है खास कर अन्नदाता को नए कृषि क़ानून बना कर परेशान किया जा रहा है किसानों के हितों की अनदेखी हो रही है

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने सम्बोधन में वादा किया कि अगर उनकी सरकार आई तो इन कृषि कानूनों (Farm Laws) को ख़त्म कर दिया जाएगा ये तीन कृषि क़ानून राक्षसी हैं अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो इन नए कृषि कानूनों को रद्द कर देगी।

कांग्रेस महासचिव ने कृषि उत्पादों की जमाखोरी की अनुमति देने वाले नए कृषि क़ानून की आलोचना करते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने 1955 में इस जमा खोरी के खिलाफ क़ानून बनाया था जिसको भाजपा सरकार ने ख़त्म करके नए क़ानून बना दिए जिससे सिर्फ़ अरबपतियों को फ़ायदा मिलेगा और वही किसानों की उपज का मूल्य भी तय करेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार इन कानूनों को खत्म न कर दें ।

Exit mobile version