Site icon ISCPress

इंडिया गेट पर लगेगी नेता जी की प्रतिमा, अमर जवान ज्योति होगी बंद

इंडिया गेट पर लगेगी नेता जी की प्रतिमा, अमर जवान ज्योति होगी बंद

1971 के बाद से ही इंडिया गेट पर जलती आ रही है अमर जवान ज्योति अब इंडिया गेट पर जलती नजर नहीं आएगी बल्कि शहीदों के लिए बनाए गए नेशनल वॉर मेमोरियल में ही अमर जवान ज्योति की लौ विलीन कर दी जाएगी।

इंडिया गेट पर पिछले 50 वर्षों से लगातार जल रही अमर जवान ज्योति की लौ अब हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। यह मशाल अब राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की मशाल के साथ मिला दी जाएगी। अब नेशनल वॉर मेमोरियल में ही जवाला जलेगी। अमर जवान ज्योति के रूप में जाने जाने वाली 24 घंटे जलने वाली यह मशाल 1972 में इंडिया गेट आर्च के नीचे बनाई गई थी।

वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले घोषणा की है कि स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को सम्मानित करते हुए इंडिया गेट पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जिस समय पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मना रहा है मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि इंडिया गेट पर ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी।

 

यह नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा जब तक इस प्रतिमा की स्थापना नहीं हो जाती प्रतिमा स्थल पर नेताजी का होलोग्राम लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में इस बात का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।

इंडिया गेट के आर्च में 50 साल से जलने वाली यह लौ शाश्वत लौ शुक्रवार को बुझा दी जाएगी क्योंकि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में इसे ज्योति में विलीन कर दिया जाएगा।

Exit mobile version