बिहार चुनाव में NDA में सीट बंटवारा तय, BJP और JDU 101 सीटों पर लड़ेंगी, चिराग़ को 29 सीटें
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा हो गई है। इस बार बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) और जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के बीच बराबरी की साझेदारी तय की गई है। दोनों ही दल 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि बाकी सीटें अन्य सहयोगी दलों के हिस्से में जाएंगी।
एनडीए गठबंधन में शामिल लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं, वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ‘आरएलएम’ (राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी) को 6-6 सीटें मिली हैं। इस तरह कुल मिलाकर गठबंधन में सीटों का समीकरण अब पूरी तरह से तय हो गया है।
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था, लेकिन इस बार दोनों दलों ने सामंजस्यपूर्ण ढंग से बराबर की हिस्सेदारी पर सहमति जताई है। इसे एनडीए के भीतर एकता का संकेत माना जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई बातचीत के बाद अंतिम रूप से तय किया गया। सूत्रों के अनुसार, एनडीए की रणनीति इस बार जातीय समीकरणों और क्षेत्रवार प्रभाव को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। बीजेपी और जेडीयू दोनों ही अपने-अपने परंपरागत वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश में हैं।
वहीं, विपक्षी गठबंधन ‘महागठबंधन’ भी अपनी सीटों के बंटवारे की अंतिम रूपरेखा तैयार करने में जुटा हुआ है। एनडीए के इस ऐलान के बाद अब बिहार की सियासत और भी दिलचस्प मोड़ ले चुकी है। चुनावी मैदान में मुख्य मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच होने की संभावना है। आगामी दिनों में प्रत्याशियों की सूची और प्रचार अभियान की शुरुआत से सियासी सरगर्मी और तेज होने की उम्मीद है।

