14 नवंबर पूरे बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार होगी: सीएम योगी
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 11 नवंबर 2025 को मतदान होने वाला है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। रविवार, 9 नवंबर को उन्होंने सुपौल जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और एनडीए की सरकार बनने का पूरा भरोसा जताया। सीएम योगी ने कहा, “इस भारी भीड़ को देखकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेगी तो सिर्फ छातापुर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी।”
उन्होंने बिहार को भारत की “स्वर्णिम युग लाने वाली धरा” बताते हुए इसके गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया। योगी ने कहा कि बिहार ने भगवान महावीर, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर और छठ गीतों से संस्कृति को पहचान दिलाने वाली शारदा सिन्हा जैसी महान हस्तियों को जन्म दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “जिस बिहार ने आर्यभट्ट, चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे महापुरुषों को दिया, वही बिहार कांग्रेस-राजद की नीतियों के कारण बीमारू बन गया।” उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं दलों ने राज्य को “जंगलराज” में धकेल दिया, जहां अराजकता, जातिवाद और परिवारवाद का बोलबाला था।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय जैसी प्राचीन ज्ञानस्थली देने वाला बिहार कांग्रेस-राजद के शासन में साक्षरता के मामले में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि “परिवारवादी राजनीति और गुंडागर्दी के कारण नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया।”
उन्होंने जनता से अपील की कि वे बिहार को फिर से विकास और गौरव की राह पर ले जाने के लिए एनडीए को बहुमत दें। योगी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य में एक समान सोच की सरकार बनने से बिहार के विकास को नई दिशा मिलेगी।” सुपौल की इस रैली में योगी आदित्यनाथ ने बिहार की जनता के जोश को एनडीए की जीत का संकेत बताते हुए कहा कि “अब बिहार अराजकता नहीं, विकास की नई कहानी लिखेगा।”

