ISCPress

मुंंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

मुंंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले ही बड़ी राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। शनिवार की रात शहर के बांद्रा इलाके में NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई।

इस फायरिंग के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद लीलावती अस्पताल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि कर दी। बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे के ऑफिस के पास ही गोली मारी गई है। पुलिस ने अभी तक दो बदमासों को हिरासत में भी ले लिया है, जबकि एक बदमाश की तलाशी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, इस वारदात के दौरान बाबा सिद्दीकी के पेट में दो गोलियां लगी थी। उनपर कुल तीन गोलियां चलाई गईं थी, जिसमें से दो गोलियां उनके पेट में लगी थी। वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है। इस वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में वह कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे। वह 48 साल तक कांग्रेस में रहे थे. बता दें हमले के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सिद्दीकी निर्मल नगर इलाके में अपने कार्यालय से निकल रहे थे और अपनी कार में बैठे ही थे कि हमला हो गया।

Exit mobile version