ISCPress

कश्मीरी युवाओं के हाथों में बंदूकें थमाने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस जिम्मेदार: अमित शाह

कश्मीरी युवाओं के हाथों में बंदूकें थमाने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस जिम्मेदार: अमित शाह

जम्मू,: गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर के लोगों से नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि ये पार्टियां लोगों के लिए नहीं बल्कि उनके बच्चों के लिए काम कर रही हैं। उनका आरोप है कि यही पार्टियां जम्मू-कश्मीर में फर्जी मुठभेड़ों और युवाओं के हाथों में बंदूकें थमाने के लिए जिम्मेदार हैं। यह बातें गृहमंत्री ने मंगलवार को जम्मू के पलवार इलाके में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त कीं।

उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं घाटी के युवाओं को यह बताने आया हूं कि जो प्रचार किया जा रहा है कि बीजेपी कश्मीर पर कब्जा कर लेगी, हम कब्जा करने वालों में से नहीं हैं, लेकिन हम दिल जीतने वालों में से हैं। मैं कहना चाहता हूं कि हमें कोई जल्दी नहीं है, आपका प्यार मिलेगा तो यहां कमल खिलेगा लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस को कभी वोट मत देना, क्योंकि फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और सोनिया गांधी जनता के लिए नहीं बल्कि अपने बेटों के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘कश्मीर की रक्षा के नाम पर ये तीन पार्टियां कश्मीरी युवाओं का इस्तेमाल करती हैं। ये वो तीन पार्टियां हैं जिनके समय में जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंटर हुए और ये ही वो लोग हैं जिन्होंने युवाओं के हाथों में बंदूकें थमा दीं। अमित शाह ने कहा, ‘मोदी जी ने फर्जी एनकाउंटर भी रोके, आतंकवाद खत्म किया और युवाओं को रोजगार दिया।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के पशमीना, हस्तशिल्प, सेब आदि को दुनिया भर में बढ़ावा मिला जिससे लोगों का रोजगार बढ़ा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित कर निर्माण और विकास का मार्ग प्रशस्त किया और आज जम्मू-कश्मीर को नल से पानी मिल रहा है, अब पाइप से गैस मिलने जा रही है। उन्होंने कहा, पत्थरबाजी, हड़ताल आदि को मोदी जी ने ही खत्म किया।

गृहमंत्री ने फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा, ‘फारूक अब्दुल्ला कहते थे कि अगर नरेंद्र मोदी दस बार भी प्रधानमंत्री बन जाएं, तब भी वह धारा 370 को खत्म नहीं कर सकते, लेकिन मोदी जी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही धारा 370 को खत्म कर दिया। उन्होंने महबूबा मुफ्तीपर प्रहार करते हुए कहा, ”महबूबा मुफ्ती कहती थीं कि अगर धारा 370 हटा दी गई तो कोई तिरंगे को कंधा नहीं देगा, लेकिन तिरंगा हमेशा रहने वाला है और आज वह जम्मू में पूरी शान से लहरा रहा है।”

Exit mobile version