ISCPress

नासिक: सुराना ज्वैलर्स में आईटी ने छापेमारी कर 90 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

नासिक: सुराना ज्वैलर्स में आईटी ने छापेमारी कर 90 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

महाराष्ट्र आईटी रेड: देश में चुनावी माहौल के बीच केंद्रीय एजेंसियां भी काफी एक्टिव हो गई हैं। एक तरफ चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है। तो दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग भी जगह-जगह छापेमारी कर रहे हैं। हाल ही में झारखंड के अंदर नोटों का अंबार बरामद हुआ था। महाराष्ट्र में एक सोनार के पास नोटों का पहाड़ मिला है। इसे देखकर हर कोई हैरान है।

लगातार 30 घंटे चली छापेमारी में टीम ने 26 करोड़ रुपये की नकदी और 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए। मिली जानकारी के मुताबिक नासिक, नागपुर, जलगांव की टीम ने यह कार्रवाई की। 50 से 55 अधिकारियों ने सुराना ज्वैलर्स के परिसर के साथ-साथ उनके रियल एस्टेट व्यवसाय के कार्यालय पर भी छापा मारा। उनके आलीशान बंगले पर भी एक स्वतंत्र टीम ने निरीक्षण किया।

नासिक के इस सर्राफा कारोबारी के पास से करोड़ों की नकदी और बेहिसाब संपत्ति मिलने से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग की कार्रवाई में जो नगदी मिली है उसे गिनने में 14 घंटे लगे। शनिवार रात 12 बजे नोटों की गिनती पूरी होने के बाद वरिष्ठ जांच अधिकारियों ने नकदी जब्त कर ली।

आयकर विभाग की शुरुआती छापेमारी में दफ्तरों और निजी लॉकरों में थोड़ी मात्रा में नकदी मिली थी लेकिन और पैसों की तलाश जारी थी। वहीं, रिश्तेदार के आलीशान बंगले की जांच की गई, लेकिन यहां लॉकर में कोई पैसा नहीं मिला। जब अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने फर्नीचर खटखटाकर देखा। फिर फर्नीचर का प्लाइवुड हटाया गया तो इसके अंदर देखकर इनकम टैक्स अधिकारियों की नजरें भी चकरा गई। इसके अंदर सजाकर भारी मात्रा में नकदी रखी गयी थी।

नासिक की तरह मनमाड शहर में भी आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग ने मालेगांव में एक व्यवसायी के घर और कार्यालय पर रेड की। पिछले कुछ महीनों से आयकर विभाग की टीम राज्य में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इन छापों में बड़ी मात्रा में बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हो रहा है।

Exit mobile version