ISCPress

‘ठाकरे को थप्पड़’ वाले बयान के लिए नारायण राणे अरेस्ट

‘ठाकरे को थप्पड़’ वाले बयान के लिए नारायण राणे अरेस्ट

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ थप्‍पड़ संबंधी बयान पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि राणे ने जुलाई माह में ही नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल हुए है.

केंद्रीय मंत्री राणे को पुलिस की टीम मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए संगमेश्‍वर गई थी, ग़ौर तलब है कि राणे 20 साल में ऐसे पहले केंद्रीय मंत्री है, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.

राणे की गिरफ्तारी की बातें उस समय से हो रही थीं गिरफ्तारी के ख़िलाफ़ संबंधी उनकी ओर से दाखिल की गई याचिका पर बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने तत्‍काल सुनवाई से इंकार कर दिया था.

बता दें कि नाराायण राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर दर्ज FIR को चुनौती देते हुए मंगलवार को बॉम्‍बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी से संरक्षण का अनुरोध किया था लेकिन उन्‍होंने कोर्ट ने याचिका पर तत्‍काल सुनवाई से इनकार कर दिया.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे ये भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं. इसके बाद इसी बारे में उन्होंने एक बयान कहा ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.”

ग़ौर तलब है कि राणे खुद एक समय शिवसेना में रह चुके हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके राणे पहले शिवसेना में थे, बाद में वे कांग्रेस में आ गये और फिर, 2019 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

 

Exit mobile version