पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम इस बार देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है कारण है यहाँ से चुनाव मैदान में ममता बनर्जी और कभी उनके सिपहसालार रहे सुभेंदु अधिकारी आमने सामने हैं।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज कुछ दिन बाकी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम पहुँच चुकी है जहाँ वह कल अपना नामांकन पत्र भरेंगी। इस सीट पर 1 अप्रैल को वोटिंग होगी। नंदीग्राम पहुंची ममता बनर्जी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता के घर पर किरायेदार की हैसियत से रुकी हैं।
अपने चुनावी कैंपेन के लिए नंदीग्राम पहुंची ममता यहाँ रात भर रुकेंगी। कहा जा रहा है कि जिस घर पर वह रुकी हैं वह सेना के एक पूर्व जवान का है। ममता के यहां पहुँचते ही सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
ममता बनर्जी नंदीग्राम सेअपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने के बाद पहली बार यहाँ आई हैं। नंदीग्राम में इसके पहले उन्हीं के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी विधायक थे, जो दिसंबर में पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। अधिकारी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद ममता को चुनौती दी थी।