ISCPress

आर्यन खान केस में मुकुल रोहतगी होंगे वकील, वानखेडे पर नवाब मलिक के गंभीर आरोप

आर्यन खान केस में मुकुल रोहतगी होंगे वकील, वानखेडे पर नवाब मलिक के गंभीर आरोप मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ पर छापा मारकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बंदी बनाने वाले समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

आर्यन खान मामले में आज हाईकोर्ट में उनकी जमानत को लेकर सुनवाई होगी जिसमें आज उन का पक्ष वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी रखेंगे।

आर्यन खान को इससे पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट और सेशन कोर्ट से जमानत देने की अर्जी खारिज हो चुकी है। जिसके बाद उनके वकीलों ने हाईकोर्ट की जमानत अर्जी दी है।

वहीँ महाराष्ट्र के कद्दावर मंत्री एवं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी के एक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर मुझे एक पत्र लिखा है जिसकी एक प्रति मुख्यमंत्री एवं सोनिया गांधी को भेज दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार इस पत्र में समीर वानखेडे समेत कई अधिकारियों पर फर्जी केस बनाकर धन उगाही के आरोप लगाए गए हैं। इस चिट्ठी में एनसीबी और समीर वानखेड़े पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस को परेशान करते हुए उनसे रुपए के आरोप ऐंठने के आरोप लगाए गए हैं।

नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें एनसीबी से कोई समस्या नहीं है। एनसीबी अच्छा काम कर रही है। 6 अक्टूबर के बाद हमने बहुत से सवाल किए और अब बहुत सी बातें साफ भी हो गई हैं।

एक व्यक्ति फर्जीवाड़ा करके सरकारी नौकरी हासिल करता है। अगर मैं वह बात सामने लाता हूं तो कहा जाता है कि निजी जिंदगी की बातें ला रहा हूं। मैंने ऐसी कोई बात नहीं की। मैं हिंदू मुसलमान का मुद्दा नहीं ला रहा , न मैंने कभी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की। लेकिन सवाल तो होता ही है कि अगर कोई व्यक्ति फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट बना कर सरकारी नौकरी हासिल करता है तो जरूर किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति का अधिकार छीन कर उसने यह हासिल किया है। दूरदराज किसी गांव में दीए की रोशनी में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्ति का अधिकार छीना गया है।

इस बीच एनसीबी के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि नवाब मलिक को जो करना है करने दे।

नवाब मालिक कहा कि मैंने जो सर्टिफिकेट पेश किया है वह असली है। उनका बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन नहीं मिलता हमने खोज कर निकलवाया है। उनका पूरा परिवार मुस्लिम परिवार की तरह जिंदगी बिता रहा है। समीर वानखेड़े के पिता ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपना अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट बना कर नौकरी हासिल की है।

नवाब मलिक ने समीर वानखेडे के खिलाफ अपना बयान जारी रखते हुए कहा कि अगर मैं गलत हूं और मैंने जाली सर्टिफिकेट दिखाया है तो समीर वानखेड़े को चाहिए कि वह अपना ओरिजिनल सर्टिफिकेट जारी करें। उन्होंने कहा कि एनसीबी के एक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर मुझे पत्र लिखते हुए 26 केस का जिक्र किया है जिसमें फर्जी केस बनाकर वसूली की गई और ईमानदार ऑफिसर को परेशान किया जाता रहा है।

नवाब मलिक ने कहा कि उन्होंने इस पत्र की एक प्रति सीएम तथा सोनिया गांधी को भी भेज दी है।

Exit mobile version