ISCPress

महंगाई के लिए मुग़ल ज़िम्मेदार, ताजमहल न होता तो पैट्रोल 40 रुपये होता

महंगाई के लिए मुग़ल ज़िम्मेदार, ताजमहल न होता तो पैट्रोल 40 रुपये होता

हैदराबाद से लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह महंगाई और बेरोज़गारी के लिए बिल्कुल भी ज़िम्मेदार नहीं है बल्कि यह सारा दोष मुग़लों का है.

एआईएमआईएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ओवैसी ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरते हुए मोदी पर जमकर निशाना साधा है.

देश में महंगाई, बेरोजगारी पर बता करते हुए ओवैसी ने कहा कि इसके लिए मोदी नहीं बल्कि मुगल जिम्मेदार हैं. बच्चों के पास नौकरी नहीं है, इसके लिए बादशाह अकबर जिम्मेदार हैं. ताजमहल नहीं होता तो 40 रुपये में मिलता पेट्रोल.

एआईएमआईएम के ट्विटर हैंडल से साझा किए गए वीडियो में ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं हैं. मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए ओवैसी को कहते सुना जा सकता है कि

अगर  आज भारत के युवा बेरोजगार हैं, महंगाई आसमान छू रही है, डीजल 100 रुपये के पार है, तो यकीन जानिए इसके लिए पीएम मोदी नहीं, औरंगजेब जिम्मेदार है.

आज अगर तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं, पेट्रोल 104 रुपये का है इसका जिम्मेदार ताजमहल बनाने वाला है. अगर ताजमहल नहीं बना होता तो पेट्रोल आज 40 रुपये में मिलता.ओवैसी ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष के तीर छोड़ते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि ताजमहल, लालकिला बनाकर मुगलों ने गलती की. उन्हें वो पैसा बचाकर रखना चाहिए था.

ओवैसी ने भाजपा की मुस्लिम दुश्मनी पर प्रहार करते हुए कहा कि हमने जिन्नाह का पागम ठुकरा दिया था . हमे न पाकिस्तान से कोई मतलबा है न जिन्नाह से, लेकिन भाजपा बताए  क्या भारत में सिर्फ मुगलों की सरकारें थीं? देश पर उनसे पहले अशोक, चंद्रगुप्त भी शासन कर चुके हैं, लेकिन भाजपा की आंखों में सिर्फ मुगल दिखते हैं. उसे एक आंख से मुगल दूसरी से पाकिस्तान दिखता है, जबकि हमें ना मुगलों से लेना देना है और ना पाकिस्तान से मतलब है, हमने जिन्ना के पैगाम को ठुकरा दिया था.

 

 

 

 

Exit mobile version