ISCPress

आंदोलन लॉकडाउन से समाप्त नहीं होगा: राकेश टिकैत

देश में एक बार फिर से कोरोना (Corona Virus) के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है जिस वजह से कई शहरों और राज्यों मे लॉक डाउन और नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है

खबर ये भी आ रही है कि पांच राज्यों में चुनाव ख़त्म होने के केंद्र सरकार पुरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है ।

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहार ने पहली लहार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश में एक दिन में एक लाख से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही 1 दिन के अंदर 630 लोगों की जान जा चुकी है।

इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और नेता राकेश टिकैत ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि “पुनः लॉकडाउन की तैयारी है। आंदोलन लॉकडाउन से समाप्त नहीं होगा। चाहे कोरोना आये या इससे भी बड़ा कुछ और आये।’

किसान नेता टिकैत ने एक दूसरे ट्वीट में मोदी सरकार पर देश के गरीब और किसानों को बर्बाद करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

बता दें कि इस समय देश के पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं जहाँ पर नेता चुनावी रैलियां भी कर रहे है जिसमें भारी तादाद में लोगों की भीड़ इकट्ठा की जा रही है। लेकिन वहां पर कोरोना की कोइ खबर मीडिया में नहीं दिखाई जाती है चुनाव वाले पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण से जुड़े नियमों की खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं और ये धज्जी सिर्फ़ पब्लिक ही नहीं बल्कि देख के बड़े बड़े नेता उड़ा रहे हैं

Exit mobile version