ISCPress

पंचायत चुनाव में 700 से अधिक जा चुकीं हैं जानें,

पंचायत चुनाव में 700 से अधिक जा चुकीं हैं जानें, Covid-19 In India: भारत में कोरोना (Covid-19) की भयावह स्थिति हो चुकी है कुछ राज्यों में मरने वालों का आंकड़ा दिल हिला देने वाला है, उन्हीं में से एक राज्य उत्तर प्रदेश है, जहां की इस भयावह स्थिति के लिए आज प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के 60000 ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव बिना किसी प्लान के किए गए जिसके नतीजे में पोलिंग पर तैनात अध्यापकों और दूसरे चुनाव कराने वालों में से अब तक 700 लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं, जिसमें गर्भवती महिला भी शामिल है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा: Covid-19 की इस दूसरी लहर में पंचायत चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक मीटिंग करते रहे और लोगों के साथ मिलते जुलते रहे, जिसके नतीजे में कोरोना गांव के अंदर दाख़िल हो चुका है, और अब हालत यह है कि लोग गांव में मर रहे हैं और उनको Covid-19 शुमार भी नहीं किया जा रहा है क्योंकि उनकी टेस्टिंग ही नहीं हो पा रही है।

साथ ही प्रियंका ने ट्वीट में लिखा: कोरोना महामारी पर सरकार के बंदोबस्त की बात करने पर सरकार का जो एक्शन है वो सच को छिपाने और जनता, डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के को आतंकित करता है।

अंत में उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश में इस समय जो सरकार द्वारा हो रहा है वह मानवता के ख़िलाफ़ किसी अपराध से कम नहीं है।

Exit mobile version