ISCPress

मोदी के मित्रों के अच्छे दिन, भाजपा सरकार में अब तक 5,35,000 करोड़ के बैंक घोटाले

मोदी के मित्रों के अच्छे दिन, भाजपा सरकार में अब तक 5,35,000 करोड़ के बैंक घोटाले

मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को जमकर निशाने पर लिया।

मोदी सरकार को जमकर निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 75 वर्षों में भारत की जनता की पैसों के साथ ऐसी धांधली कभी नहीं हुई जैसी मोदी सरकार कर रही है अच्छे दिन सिर्फ मोदी के मित्रों के आए हैं । लूट और धोखे के यह दिन सिर्फ मोदी मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं। मोदी काल में अब तक 535,000 करोड़ के बैंक फ्रॉड हो चुके हैं।

 

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी काल में अब तक 535 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड हो चुके हैं 75 सालों में भारत की जनता के पैसे से ऐसी धांधली कभी नहीं हुई लूट और धोखे के यह दिन सिर्फ मोदी मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं।

याद रहे कि एक बार फिर देश में बैंक घोटाले की ख़बरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अब तक देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला बताया जा रहा एबीजी शिपयार्ड का मामला वैसा बिलकुल भी नहीं हैं जैसा मीडिया बताने की कोशिश कर रहा है। देश के इस सबसे बड़े घोटाले के मुख्य घोटालेबाज ऋषि अग्रवाल बताये जा रहे है जो कम्पनी के कर्ताधर्ता और इस घोटाले का मुख्य किरदार हैं।

ऋषि अग्रवाल रवि और शशि रुइया की बहन के बेटे हैं। फोर्ब्स के अनुसार रुईया ब्रदर्स 2012 में देश के सबसे अमीर व्यक्ति थे, उनकी कम्पनी एस्सार ग्रुप है जो अब बिखर चुकी है। मुख्य कम्पनी एस्सार ऑयल भी 2018 में रूस की कम्पनी के हाथो बिक चुकी है। यानी यह घोटाला एस्सार से भी जुड़ा हुआ है और मीडिया यह तथ्य बता ही नही रहा है।

2014 में जब मोदी सत्ता में आए थे तब आईसीआईसीआई बैंक के नेतृत्व में 22 बैंकों के समूह ने एबीजी शिपयार्ड के 11,000 करोड़ रुपये के कर्ज को पुनर्गठित करने के लिए सहमति जताई थी ताकि पुनर्भुगतान के लिए कंपनी को अतिरिक्त समय मिल जाए।

मतलब उस वक्त भी उसे और लोन दिया गया । इस प्रक्रिया को एवरग्रीनिग कहा जाता है । यानी लोन वसूलने के लिए और लोन देना। 2014 में 11 हजार करोड़ का लोन 2022 में 23 हजार करोड़ का केसे हो गया ? मतलब साफ़ है मोदी सरकार के सात सालो में उसे हजारों करोड़ रुपयों का और लोन दिया गया है।

Exit mobile version