Site icon ISCPress

पीएम मोदी आज आज बंगाल में 22,200 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे

पीएम मोदी आज आज बंगाल में 22,200 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे

पीएम मोदी दोपहर करीब 3 बजे पश्चिम बंगाल पहुंच जायेंगे। इसके बाद वह हुगली जिले के आरामबाग में एक सभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने दो दिनों के इस दौरे में पश्चिम बंगाल की सरकार और टीएमसी पर जोरदार हमला बोल सकते हैं।

पीएम मोदी कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे। पश्चिम बंगाल के आरामबाग में पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

ऐसे समय में जब लोकसभा चुनाव काफी करीब है और मार्च में ही चुनावों की घोषणा होने की संभावना है तब पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह दौरा पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ायेगा और आम मतदाताओं को भाजपा के करीब ला सकता है।

वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया है कि 4 दिनों बाद पीएम मोदी फिर पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। वह नार्थ 24 परगना जिले के बारासात में एक महिला रैली को संबोधित करेंगे। बारासात संदेशखाली से कुछ ही दूरी पर स्थित है। ऐसे में इस रैली के कई राजनैतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं।

Exit mobile version