Site icon ISCPress

मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा, सत्ता के लिए परिवार से भी लड़े

मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा, सत्ता के लिए परिवार से भी लड़े

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान से पहले चुनाव अभियान को धार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरदोई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जम कर निशाने पर लिया। आज जब उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला और अहमदाबाद बम धमाके की घटना को याद किया।

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत की बात करते हुए कहा कि 10 मार्च को बीजेपी की बंपर जीत के साथ पहली होली मनाई जाएगी। अगर ऐसा करना है तो उसकी तैयारी मतदान केंद्रों पर करनी होगी। योगी सरकार का गुणगान करते हुए मोदी ने कहा याद कीजिए 5 साल पहले माफियावादियों ने उत्तर प्रदेश का क्या हाल बना रखा था। व्यापारी को व्यापार करने में डर लगता था। लोग कहते थे कि दीया बरे घर जल्दी लौट आओ। हरदोई के लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों ने कट्टा और सत्ता को खुली छूट दी थी।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको एक बात याद रखना होगी उत्तर प्रदेश का विकास होगा तो देश का विकास होगा। चुनाव में हार का सामना कर रहे घोर परिवारवादी लोग अब ज़ातपात के नाम पर ज़हर फैलाएंगे। यह वही लोग हैं जो सत्ता के लिए अपने परिवार से भी लड़ जाते हैं। यह परिवारवादी किसी समाज या जाती के नहीं हो सकते।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक ज़माना में जब उत्तर प्रदेश में बिजली आती थी तो यह दुनिया के लिए खबर बनती थी। घरों में उसी बिजली आती थी जैसे कभी-कभी मेहमान आते हैं। यह परिवारवादी लोग बिजली नहीं बल्कि बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं। यह लोग प्रदेश को क्यों उजाला देंगे जिनके धंधे ही अँधेरे में फैलते फलते हैं।

नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा के माफियावादियों की सरकार में जमीनों पर अवैध कब्जों का धंधा भी चलता था। उनके नेताओं के गुर्गे किसी भी जमीन पर कब्जा कर लेते थे लेकिन डबल इंजन की सरकार ने इस धंधे को भी बंद करा दिया है। हमारी सरकार यूपी में स्वामित्व योजना के अंतर्गत 23 लाख से ज्यादा लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड दे चुकी है और आगे भी यह काम जारी रहेगा।

Exit mobile version