Site icon ISCPress

मोदी सरकार अपने मित्रों को बेचने के लिए रेलवे को अयोग्य साबित करना चाहती है: राहुल गांधी

मोदी सरकार अपने मित्रों को बेचने के लिए रेलवे को अयोग्य साबित करना चाहती है: राहुल गांधी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की ट्रेनों में शौचालयों और फर्श पर बेहद भीड़ में धक्कामुक्की के बीच सफ़र करने और भारतीय रेलवे की दशा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार अब भारतीय रेलवे को भी अयोग्य साबित करना चाहती है। ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि रेलवे को बेचा जा सके, और मित्रों के ही निजी हाथों में रेलवे को बेचने का बहाना सरकार चाहती है।

राहुल गांधी ने सरकार पर हमला करने के लिए ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें लोगों को टॉयलेट में और ट्रेन के फर्श पर बैठकर यात्रा करते हुए दिखाया गया है।’एक्स’ पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के शासन में ‘रेल यात्रा’ सजा बन गई है! आम लोगों की ट्रेनों से जनरल कोच कम कर केवल ‘एलीट ट्रेनों’ को बढ़ावा देने वाली मोदी सरकार द्वारा हर वर्ग के यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया, कन्फर्म टिकट के साथ भी लोग अपनी सीटों पर शांति से नहीं बैठ पा रहे हैं।

राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है उसे केरल एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले एक लड़के ने शूट किया है। वीडियो के आखिरी में वह लड़का मलयाली में बताते हुए देखा जा सकता है कि यह दिल्ली से तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस तक जाने वाली केरल एक्सप्रेस का हाल है। वह बता रहा है कि ट्रेन के कोच में भारी भीड़ है और कुछ यात्री टॉयलेट में बैठकर सफर कर रहे हैं। भयंकर भीड़ होने की वजह से यात्री ट्रेन के फ्लोर पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं और एक दूसरे के ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं।

लड़का कह रहा है कि एसी कोच में जिनका टिकट है, वे भी अपनी सीट पर ठीक से नहीं बैठ पा रहे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमजोर कर ‘अयोग्य’ साबित करना चाहती है ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके। राहुल गांधी ने कहा कि अगर आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी मोदी सरकार को हटाना होगा।

Exit mobile version