Site icon ISCPress

मोदी सरकार ने एक साल पहले पूछे गए सवाल का अब तक जवाब नहीं दिया: सोनिया गांधी

मोदी सरकार ने एक साल पहले पूछे गए सवाल का अब तक जवाब नहीं दिया, गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत को आज एक साल पूरे हो गए हैं शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है.

सोनिया गाँधी ने एक जारी बयान में कहा है कि एक साल पूरा होने के बाद भी अब तक सरकार ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया है कि आखिर किन परिस्थितियों में यह घटना हुई थी?

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल कहा था कि कोई घुसपैठ नहीं हुई. इस बयान के मद्देनजर कांग्रेस ने वस्तुस्थिति को साफ करने की मांग की थी, जो अब तक पूरी नहीं की गई है.

बता दें कि पिछले साल जून में गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस संघर्ष में भारत के 20 सैनिकों को जान गंवानी पड़ी थी. झड़प में चीन को भी नुकसान उठाना पड़ा था.

ग़ौर तलब है चीन ने इस साल फरवरी में पहली बार ‘पीएलए डेली’ की खबर के अनुसार आधिकारिक तौर पर स्‍वीकार किया था कि गलवान हिंसा में उसके चार अधिकारियों और सैनिकों की जान गई थी.

Exit mobile version