ISCPress

मोदी सरकार ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बीमार कर दिया: कांग्रेस

मोदी सरकार ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बीमार कर दिया: कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को आयुष्मान भारत समेत स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भाजपा सरकार की आलोचना की। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) पर हालिया सीएजी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बीमार बना दिया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, ”लूट और जुमलों (बयानबाजी) ने देश को बीमार बना दिया है।” मोदी जी के हर शब्द में झूठ के अलावा कुछ नहीं है। वे कई एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) बनाने का दावा करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि एम्स, डॉक्टरों और कर्मचारियों की भारी कमी का सामना कर रहा है।

खड़गे ने कहा, ”मोदीजी! कोरोना महामारी में उदासीनता से लेकर आयुष्मान भारत में घोटाले तक, आपकी सरकार ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बीमार बना दिया है। कांग्रेस प्रमुख ने 2024 के लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कहा, ”लोग जाग गए हैं, उन्हें आपके धोखे का पता चल गया है। आपकी सरकार की विदाई का समय आ गया है।

वहीं, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य सुविधाएं खुद ‘बीमार’ हैं। सुरजेवाला ने एक्स पर लिखा कि ”मोदी सरकार का मतलब खोखला प्रचार है.” स्वास्थ्य सुविधाएं बीमार हैं. एम्स में डॉक्टरों, स्टाफ की कमी है. आयुष्मान योजना में भ्रष्टाचार है।

उन्होंने कहा, ”एम्स में डॉक्टरों के 2161 पद और स्टाफ के 2,269 पद खाली हैं। एम्स दिल्ली में डॉक्टरों के 347 पद और स्टाफ के 2431 पद खाली हैं। उन्होंने कहा, ”मोदी सरकार की अक्षमता के कारण लोगों को कोरोना महामारी के दौरान अपने प्रियजनों को खोकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। अब भी, भाजपा की लूट, भ्रष्टाचार और नकारात्मकता के कारण लोगों का स्वास्थ्य और जीवन खतरे में है।”

गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में संसद में पेश की गई सीएजी रिपोर्ट में एबी-पीएमजेएवाई के कार्यान्वयन में अनियमितताओं को उजागर किया गया था।

 

 

Exit mobile version