मोदी सरकार ने बेसिक सब्ज़ियों पर लगा रखी है धारा 144: कांग्रेस
कोरोना के दौरान पूरी दुनिया में बेरोज़गारी और महंगाई बढ़ी लेकिन कोरोना की मार का कुछ ज़्यादा असर अपने देश में देखा जा रहा है देश में बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी अपने चरम पर पहुंच रही है। इस मामले में विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को घेर चुकी हैं।
कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश बढ़ रही बेरोज़गारी, महंगाई और गरीबी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता पवन खेरा ने मोदी सरकार पर खूब जुबानी हमले किए।
कांग्रेस नेता पवन खेरा का कहना है कि देश की जनता फिलहाल महंगाई की मार झेल रही है देश में महंगाई का वो हाल है कि किचन में प्याज टमाटर और बेसिक सब्जियों पर धारा 144 लगी हुई है। मतलब आप 4 से ज्यादा सब्जियां रसोई में नहीं रख सकते।
महंगाई पर @Pawankhera जी का तंज। pic.twitter.com/CrfqgVZrWP
— With Congress (@WithCongress) November 23, 2021
पवन खेरा का कहना था कि दिल्ली में टमाटर से 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। उन्होंने कहा कि ये टमाटर इस लिए इतना महँगा बिक रहा है कि क्योंकि इनपुट कॉस्ट बढ़ गया है।
बता दें कि पवन खेरा ने कहा कि सब्ज़ियों की महंगाई का कारण सरकार द्वारा डीजल, डीएपी और अन्य कृषि उपकरणों पर लगाई गई जीएसटी का ही नतीजा है। इसके साथ साथ सरकार ने कपड़ों और चप्पलों पर भी जीएसटी बढ़ा दिया है। अगर ऐसे उत्पादों पर जीएसटी बढ़ाया जाएगा। तो चोरी बढ़ेगी या घटेगी? काला धन बढ़ेगा या घटेगा?
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार की समस्या ये है कि उन्हें अपनी गलती समझने में समय लगता है उन्होंने अबतक के 7 साल के शासनकाल में नोटेबंदी, कृषि क़ानूनों के साथ साथ कई गलतियां की हैं।
कृषि क़ानूनों के रद्द किए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि एक साल पहले कृषि कानून लाया गया और अब एक साल बाद ही सरकार को समझ आ रहा है उनके द्वारा लाया गया क़ानून गलत है। सरकार की गलतियों का खामियाजा जनता, खास तौर पर मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में सरकार की राष्ट्रीय और विदेश नीति पूरी तरह से विफल हो चुकी है। जिस कारण आज देश आर्थिक संकट से भी गुजर रहा है साथ ही दूसरी ओर हमारे पड़ोसी देश हमारे ही देश में घुसकर गांव बना रहे हैं। जो पहले इस देश के दोस्त हुआ करते थे।