Site icon ISCPress

मोदी सरकार क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार के लिए प्रतिबद्ध: अमित शाह

मोदी सरकार क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार के लिए प्रतिबद्ध: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने विशेष रूप से तमिल भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए सरकार देश की सभी भाषाओं के विकास और संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत है।

अमित शाह ने यह बयान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के 56वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान दिया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि भारत की विविधता इसकी सबसे बड़ी ताकत है।

अपने संबोधन में शाह ने ऐतिहासिक व्यक्तित्व राजा चोल राजकुमार की विरासत का सम्मान करते हुए घोषणा की कि CISF क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का नाम बदलकर ‘राजदित्य चोलन क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र’ रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम देश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

शाह ने इस मौके पर यह भी उल्लेख किया कि सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्रीय भाषाओं को संरक्षित और बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपने-अपने क्षेत्र की भाषाओं को संजोकर रखने और नई पीढ़ी को इसके महत्व से परिचित कराने की अपील की।

Exit mobile version