ISCPress

मिशन यूपी बंद नहीं होगा, 22 नवंबर को लखनऊ में होगी पंचायत: टिकैत

मिशन यूपी बंद नहीं होगा, 22 नवंबर को लखनऊ में होगी पंचायत: टिकैत

पीएम मोदी के तीनों नए कृषि क़ानूनों के वापस लेने के ऐलान के बाद किसान नेता राकेश टिकैत का बयान आया है. जिसमे उन्होंने कहा है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री कानून को वापस ले लेंगे. साथ ही टिकैत ने ये भी साफ़ किया है कि मिशन यूपी चलता रहेगा. 22 नवंबर को लखनऊ में पंचायत होगी. टिकैत का कहना है कि हमारे खिलाफ कार्टून बनाए गए, मवाली कहा गया. ये सारी चीजें पंचायत में रखेंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करना होगी बातचीत से ही समाधान निकलेगा. टिकैत ने दो टूक कहा कहा कि हमारा धरना किसी राजनीतिक पार्टी के कहने से न चलेगा, न खत्म होगा. एमएसपी की गारंटी भी एक मुद्दा है. आज संयुक्त मोर्चा की मीटिंग में फैसला होगा कि क्या करना है?

बता दें कि राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि कोई भी सरकार अगर गलत काम करेगी तो उसके खिलाफ आंदोलन चलेगा. हम जनता को अपना मुद्दे बताएंगे. और जनता के बीच जाकर बातचीत करेंगे.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने गुरु नानक के जन्मोत्सव पर प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर राष्ट्र के नाम संदेश में इसकी घोषणा की कि वो तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस ले रहे हैं

बता दें कि मोदी सरकार के लाए गए तीन नए कृषि क़ानूनों के खिलाफ पिछले साल से किसान दिल्ली सीमा पर पहुंच कर आंदोलन कर रहे थे उसके बाद ये किसान आंदोलन देश में कई जगह शुरू हो गया और अब ये आंदोलन एक बड़े आंदोलन का रूप ले चुका है .

 

Exit mobile version