Site icon ISCPress

शिवराज सरकार की मंत्री ने अपने साथ सेल्फी के 100 रूपये चार्ज लगाए

शिवराज सरकार की मंत्री ने अपने साथ सेल्फी के 100 रूपये चार्ज लगाए

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की मंत्री उषा ठाकुर एक अजीब बयान देते हुए कहा है कि अब से जो भी उनके साथ अब सेल्फी लेना चाहता है, उसे पहले 100 रुपये चुकाने होंगे.

उषा ठाकुर का कहना था कि लोगों के उनके साथ सेल्फी लेने के कारण उनको कार्यक्रम में पहुंचने में देर हो जाती है, इसलिए आगे से जो भी हमारे साथ सेल्फी लेना चाहता है उसको पहले सेल्फी के बदले 100 रुपये पार्टी फंड में जमा कराने होंगे.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का कहना था कि “सेल्फी लेने के कारण बहुत समय बर्बाद होता है और कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि सेल्फी के कारण कार्यक्रमों में देरी से पहुंचते हैं. इसलिए अब जो भी सेल्फी लेना चाहता है, तो उसे भाजपा की लोकल मंडल यूनिट में 100 रुपये जमा कराने चाहिए.”

बता दें भाजपा के नेताओ में सेल्फी के बदले पैसे लेने का मामला कोई नया नहीं है 2015 में एक भाजपा नेता कुंवर विजय शाह ने भी कुछ ऐसा ही बयान देते हुए कहा था कि जो लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए 10 रुपये देना चाहिए.

शिवराज सरकार की मंत्री का कहना था कि अब से वो बुके (गुलदस्ता) की जगह किताबें लेना पसंद करेगी. उनका कहना है कि भगवान विष्णु को ही फूल चढ़ाए जा सकते हैं, क्योंकि उनमें लक्ष्मी का निवास है.

ग़ौर तलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि उन्हें बुके की जगह किताबें दी जानी चाहिए.

अब देखने वाली बात होगी कि आगे शिवराज सरकार की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर अपने साथ सेल्फी लेने वालों से सौ रूपये चार्ज करती हैं कि नहीं।

Exit mobile version