Site icon ISCPress

मुजफ्फरनगर दंगों के दोषी भाजपा नेता विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद्द

मुजफ्फरनगर दंगों के दोषी भाजपा नेता विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद्द

मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए दंगों में दोषी पाये गये भाजपा नेता विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता आज रद्द कर दी गयी. गौरतलब है कि कोवल निवासी व खतोली सीट से विधायक विक्रम सैनी को मुजफ्फरनगर एमपी-एमएलए कोर्ट ने 11 अक्टूबर को 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। विक्रम सैनी को कोवल में लोगों को नाराज मुसलमानों के खिलाफ भड़काने और सरकारी काम में दखल देने के जुर्म में सजा सुनाई गई है।

विधानसभा सदस्य के साथ साथ 12 अन्य लोगों को भी दोषी ठहराया गया है। 2 साल की इस सजा के अलावा इन सभी को 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना होगा। विक्रम सैनी की सदस्यता शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय ने , मुजफ्फरनगर कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद रद्द कर दी थी.

विधानसभा सचिवालय ने कहा कि खतोली सीट को लेकर न्याय विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद ही फैसला लिया जाएगा और उसके बाद इस सीट को खाली घोषित किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय का कहना है कि दो या दो से अधिक दोष सिद्ध होने पर सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाती है।

न्याय विभाग से राय मांगी गई थी कि, क्या सुप्रीम कोर्ट का आदेश दो साल की सजा पर लागू होता है या दो साल से ज्यादा की सजा पर? विक्रम सैनी ऐसे नेता हैं जो लगातार विवादित बयान देते रहे हैं. वह दूसरी बार खतोली विधानसभा से विधानसभा सदस्य चुने गए हैं। हालांकि सजा सुनाए जाने के कुछ देर बाद जब विक्रम सैनी ने जुर्माना भर दिया तो अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर दंगों के समय विक्रम सिंह सैनी कोवल गांव के प्रधान थे, जहां से सांप्रदायिक हिंसा शुरू हुई थी. मुजफ्फरनगर जिले में विभिन्न समुदायों के तीन लोगों की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई और एक महीने तक झड़पें जारी रहीं।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट द्वारा दो साल की सजा को लेकर बीजेपी नेता विक्रम सिंह सैनी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अपील दायर की गई है।

Exit mobile version