Site icon ISCPress

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विदेश गए भारतीय डेलीगेशन के सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विदेश गए भारतीय डेलीगेशन के सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की

पीएम मोदी ने अपने आवास पर सात दलों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत का पक्ष रखने विदेश गए सभी सदस्यों का अपने आवास पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को आश्वासन दिया कि इस तरह की बैठकें जारी रहेंगी और मैत्री मंच बनाए जाएंगे। इस दौरान पता चला विभिन्न देशों के थिंक टैंक को उनके साथ बातचीत के लिए भारत बुलाया जाएगा।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख दुनिया को बताकर देश वापस लौटने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ पीएम मोदी ने डिनर किया। डेलिगेशन के सदस्यों ने पीएम से अपनी यात्रा का अनुभव शेयर किया। 7 डेलिगेशन में शामिल 59 सदस्य 33 देशों की यात्रा पर गए थे। जिनमें 51 नेता और 8 राजदूत शामिल हैं।

डेलिगेशन का नेतृत्व 7 सांसदों ने किया था। इनमें भाजपा से रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, जदयू के संजय कुमार झा, DMK के कनिमोझी करुणानिधि, NCP (SP) की सुप्रिया सुले, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और शिवसेना (शिंदे गुट) के श्रीकांत एकनाथ शिंदे शामिल थे।

इस दौरान डीएमके सांसद कनिमोधी करुणानिधि ने प्रधानमंत्री को अंगवस्त्रम जैसा कुछ भेंट किया तो पीएम मोदी ने उसे सर माथे लगाकर उसे स्वीकार किया। DMK सांसद कनिमोझी ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के समूह 6 का नेतृत्व किया था।

प्रतिनिधिमंडल के इन सदस्यों ने भी विभिन्न देशों में हुई अपनी बैठकों और अनुभवों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी भूमिका को लगातार मजबूत कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपनी यात्राओं के दौरान भारत के हितों और मूल्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसकी पीएम मोदी ने मुक्त कंठ से सराहना की।

Exit mobile version