ISCPress

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक बार फिर पीडीपी की अध्यक्ष चुनी गई

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को सोमवार को सर्वसम्मति से पीडीपी के अध्यक्ष के रूप में तीन साल के कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है।

भारतीय न्यूज़ एजेंसी इंडियन एक्सप्रेस से पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुफ्ती का नाम वरिष्ठ नेता गुलाम नबी लोन हंजुरा द्वारा पेश किया गया था और उनकी हिमयत खुर्शीद आलम ने भी की थी । प्रवक्ता ने ये भी बताया कि पीडीपी के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान वीरी पार्टी चुनाव बोर्ड के चेयरमैन रहेंगे ।

बता दें कि पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का गठन 1998 में मुफ्ती मोहम्मद सईद ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के क्षेत्रीय विकल्प के रूप में किया था। पार्टी की ताक़त पिछले दो दशकों के दौरान बढ़ी है और इस पार्टी से कई राजनीतिक दिग्गज भी जुड़ चुके हैं। कई टेक्नोक्रेट्स और नौकरशाह रेटायर्मेंट के बाद पीडीपी में शामिल हुए है।

ग़ौरतलब है कि जून 2018 में जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार गिरी उसके बाद पार्टी में दो फाड़ होने की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन महबूबा मुफ़्ती ने पार्टी को अंदुरुनी इख्तिलाफ से बचा लिया था। और मुफ्ती पार्टी पर पकड़ बनाए रखने में कामयाबी हासिल कर ली , वहीं कुछ संस्थापक सदस्यों सहित कुछ प्रमुख नेताओं ने पिछले दो वर्षों में छोड़ा भी है ।

Exit mobile version