ISCPress

मौलाना महमूद मदनी ने दिया बयान, जुल्म सह लेंगे,मुल्क पर आंच नहीं आने देंगे

मौलाना महमूद मदनी ने दिया बयान, जुल्म सह लेंगे,मुल्क पर आंच नहीं आने देंगे

जमीयत ओलामा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यकीनन हम मुश्किल व्वक़्त से गुजर रहे है हालात मुश्किल है मगर मायूसी नही है। हम जुल्म को बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन अपने मुल्क पर आंच नही आने देंगे तो यह हमारी ताकत है।

आज कल हर तरफ मंदिर-मस्जिद विवाद का विवाद छिड़ा हुआ है उसी मामले को लेकर आज यूपी के देवबंद में जमीयत ओलामा ए हिंद की बैठक हुई। इसमें जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी देश में चल रहे विवाद पर अचानक से भावुक हो गए। मदनी ने भावुक होते हुए कहा कि हमें अपने ही देश में अजनबी बना दिया गया है। हम हर जुल्म सह लेंगे लेकिन वतन पर आंच नहीं आने देंगे।

देवबंद में देश में चल रहे मस्जिद विवाद को लेकर बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात चीत हुई। इसमें मुस्लिम पक्ष की ओर से तमाम विवाद पर अपना पक्ष तय किए जाने की बात कही जा रही थी। इस बेठक के दौरान मौलाना मदनी ने देश में सामाजिक एकता पर जोर देने की बात कही । साथ ही मंदिर-मस्जिद के मुद्दे पर जारी सियासत पर अपना दुख भी जाहिर किया।

मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यकीनन हम मुश्किल दौर से गुजर रहे है हालात मुश्किल है मगर हम मायूस नही है। मुश्किल झेलने के लिए ताकत चाहिये मगर हम कमजोर है कमजोरी का यह मतलब नही है कि जेल ओर फांसी हो जाए। अगर जमीयत का यह फैसला है कि हम संदेशवाहक है ओर जुल्म को बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन अपने मुल्क पर आंच नही आने देंगे और येही हमारी ताकत है।

बताते चलें कि मौलाना मदनी ने कहा कि हमें पैगंबर से ताकत मिली है। हम हर चीज से समझौता कर सकते हैं लेकिन अपने इमान से समझौता नहीं कर सकते हैं । हमारा इमान हमें सिखाता है कि हमें मायूस नहीं होना है। हमें उनके ऐक्शन प्लान पर नहीं चलना है हमें अपना मेल-जोल बढ़ाना होगा। मौलाना ने कहा कि वे लोग मुल्क से गद्दारी कर रहे हैं जो विवाद को जन्म देते हैं। ऐसे लोग आपसी भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version