ISCPress

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में खड़गे, राहुल, पवार समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में खड़गे, राहुल, पवार समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में 28 नवंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद इंडिया गठबंधन की ओर से हेमंत सोरेन को नेता चुना गया है। ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह इंडिया गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन का मंच बनेगा।

समारोह में गठबंधन के ज्यादातर शीर्ष नेताओं ने अपनी उपस्थिति की रजामंदी दे दी है, जिसके बाद अतिथियों की सूची आधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई है।

सूची के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (शरतचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिव सेना (उद्धव) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने अपनी मौजूदगी की मंजूरी दे दी है।

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने जा रही इस नई सरकार में कांग्रेस और राजद कोटे से भी मंत्री बनाए जाएंगे। हालांकि इसको लेकर फार्मूला क्या होगा यह बुधवार शाम तक तय होगा। जानकारी के मुताबिक बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा। चुनाव परिणाम से उत्साहित जेएमएम, कांग्रेस और राजद के नेता इस शपथ ग्रहण के जरिए देश के अन्य राज्यों तक इंडिया गठबंधन की जीत का मैसेज देने में जुटे हैं। शायद यही वजह है कि राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी तक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है।

इनके अलावा मेघालय के मुख्यमंत्री कोराड कोंगकल संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बिहार के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी समारोह में मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version